भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खासकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट में नित नई कंपनियां अपने मॉडलों को पेश करने में लगी है। इस सेग्मेंट नए स्टार्ट-अप्स ने कमाल का काम किया है, कई नए स्टार्ट-अप कंपनियों ने बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश किया है। ऐसे में पूणे बेस्ड Techo Electra ने भी बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोपेड Saathi को उतारा है।
हमारी सहयोगी वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार इस मोपेड की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमम महज 57,697 ऑन रोड पूणे तय की गई है। इसके अलावां कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। खबर है कि इस मोपेड की डिलीवरी सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।
कैसी है यह मोपेड: Techo Electra की इस नई Saathi मोपेड में कंपनी ने कम्पलीट LED हेडलाइट्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्पार्ट रिपेयर फंक्शन के साथ ही आने और पीछे दोनों तरफ बास्केट भी दिया है। जिसमें आप अपने जरूरत के सामान को असानी से रख सकते हैं। हालांकि पीछे की तरफ जो बास्केट दिया गया है वो एक कैरियर जैसा है। इसके अलावां इसमें टेलेस्कोपिक सस्पेंशन के साथ ही 10 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है। इस मोपेड में कंपनी ने एलॉय व्हील को भी शामिल किया है।
बैटरी पैक और वारंटी: कंपनी ने इस मोपेड में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और 26 Ah की क्षमता के 48V Li-ion बैटरी का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोपेड सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। सबसे खास बात ये है कि इस मोपेड का वजन 50 किलोग्राम से भी कम है। जानकारी के अनुसार इस मोपेड में इस्तेमाल की गई बैटरी 1.5 यूनिट तक बिजली की खपत करती है। यानी की इसे फुल चार्ज करने में आपको महज 12 रुपये ही खर्च करने होंगे जिसके बाद आप आसानी से 60 से 70 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे। यहां पर 6 रुपये प्रति यूनिट बिजली का हिसाब लिया गया है।
इसके अलावां इसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे तक का ही समय लगता है। जहां तक वारंटी की बात है तो कंपनी इसके मोटर और कंट्रोलर के लिए 12 महीने की वारंटी और चार्जर के साथ 1.5 साल की वारंटी दे रही है। इस मोपेड की लंबाई 1720mm, चौड़ाई 620mm और इसकी उंचाई 1050mm है। इस मोपेड को स्टील रेनफोर्स चेचिस पर तैयार किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। छोटी दूरी के लिए यह मोपेड बेहद ही उपयुक्त है।