Tata Ultra T7 Electric Truck Price & Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने इस बार के ऑटो एक्स्पो में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश किया है। हैचबैक से लेकर एसयूवी तक, कई नए मॉडलों को इस बार टाटा मोटर्स के पवेलियन में देखा गया। एशिया के इस सबसे बड़े मोटर शो में कंपनी ने कुल 26 मॉडलों को पेश लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रक Tata Ultra T7 ने खींचा है।
ये देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक है जिससे पर्दा उठाया गया है। इसमें कंपनी ने 62.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है जो कि तकरीबन 245 kW यानी (328 hp) की पावर और 2,800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक में कंपनी ने DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया है जो कि इसकी बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करता है। Tata Ultra T.7 इलेक्ट्रिक ट्रक को चार्ज करने में महज 2 घंटे का समय लगेगा।
कंपनी ने इस ट्रक को फिलहाल केवल प्रदर्शित किया है, इसकी कीमत के बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। ये ट्रक माल ढुलाई इत्यादि के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा। कंपनी देश भर में 20 मुख्य शहरों में तकरीबन 650 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। जिससे कि ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
Tata Ultra T.7 इलेक्ट्रिक ट्रक में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसके केबिन में कुल 3 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें बेहतर टर्न अराउंट टाइमिंग, ज्यादा लोडिंग कैपिसिटी और शॉर्प टर्निंग सर्किल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस ट्रक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें टेलेस्कोपिक इंटीग्रेटेड हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग और एयर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें दिए गए ट्यूबलेस रेडियल टायर आपको बेहतर परफॉर्मेंस और ड्राइविंग प्रदान करते हैं।