Tata Tigor EV: भारत मे इलेक्ट्रिक गाड़ियो की डिमांड अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए वाहन निर्मात कंपनियां भी अपने वाहनों पर लगातार काम कर रही हैं। इस साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में भी कई घरेलू और विदेशी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया था। जिनमें से अब कुछ गाड़ियां सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आने लगी हैं।

बता दें, Tata Tigor EV फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। Tata Motors ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार Tata Tigor के इलेक्ट्रिक वर्जन को बीते साल अक्टूबर में 9.44 लाख रुपये तय की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। जिसके अब कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन् पर काम कर रही है। इस कार को सबसे पहले मार्च 2020 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा टिगोर ईवी फेसलिफ्ट की इन तस्वीरों में इसे किसी तरह का काई पर्दा नहीं है।

फेसलिफ्ट Tata Tigor इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात करें तो इसमें वर्तमान मॉडल को बरकरार रखते हुए कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें नई ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए फॉगलैंप, रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, 3-स्पोक स्टियरिंग व्हील और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें 21.5 किलोवॉट ऑवर की लीथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 40 बीएचपी की पॉवर और 105 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। माना जा रहा है कि कंपनी नए वर्जन में इसकी रेंज को बढ़ा सकती है।

बता दें, Tata Tigor इलेक्ट्रिक को कंपनी ने कुल 3 वैरिएंट में पेश किया था। जिसमें XE+, XM+ और XT+ शामिल हैं। बता दें कि, ये कार कमर्शियल खरीदारों को 9.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगी। इसकी कीमत में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी शामिल हैं। वहीं निजी प्रयोग हेतु इस कार की कीमत 13.09 लाख रुपये है।