Tata Tiago NRG Automatic: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Tata Tiago NRG को अपडेट करते हुए इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल कर दिया है। अब तक ये कार केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही बाजार में उपलब्घ थी। इसी के साथ इसकी कीमत 5.7 लाख रुपये से लेकर 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया था। बता दें कि, इस हैचबैक कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का Revotron पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 85 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हालांकि इसके ब्रोसर को अभी अपडेट नहीं किया गया है, उम्मीद है कि वाहन निर्माता कंपनी जल्द इसे भी अपडेट कर देगी।

बता दें कि, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही शामिल किया गया है। जिसकी कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.05 लीटर की क्षमता का Revotorq डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 70 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ही दिया है।

नई Tata Tiago NRG को सामान्य Tiago हैचबैक की तुलना में ज्यादा रफ डिजाइन दिया गया है। इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग, फॉक्स स्कीड प्लेट्स, 10एमएम का ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और रूफ रेल भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिफ्लेक्टर हेडलैंप, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, 6वे एडजेस्टेबल ड्राइविंग ​सीट, रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।