Tata Motors अपनी हैचबैक कार टाटा टियागो का नया इलेक्ट्रिक अवतार Tata Tiago EV का ग्लोबल डेब्यू 28 सितंबर 2022 को करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च होने के बाद ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का तमगा अपने नाम कर लेगी।
टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी नई कारों को लॉन्च करने की बात कही थी। जिसके पहले चरण में कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी का मैक्स मॉडल पेश किया था। इसके बाद अब कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने वाली है।
Tata Tiago EV के पावर ट्रेन और फीचर्स को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कंपनी लॉन्च से पहले इस कार के पावरट्रेन सहित मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का टीजर जारी कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस टियागो ईवी में वही एडवांस्ड जिपट्रोन टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने वाली है जो टाटा टिगोर ईवी में इस्तेमाल की गई है। Ziptron टेक्नोलॉजी में एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इस पावरट्रेन की बात करें तो यह 74 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें कंपनी ने 26 KwH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।
इस बैटरी पैक से मिलने वाली ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 302 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसके अलावा स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक पर कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी टाटा टियागो ईवी में भी यही पावरट्रेन देने वाली है।
टाटा टियागो के फीचर्स का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है लेकिन इसके सेफ्टी फीचर्स को लेकर आई अपडेट के मुताबिक, टाटा टिगोर ईवी को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेप्टी रेटिंग हासिल हुई है जिसके मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक हैचबैक अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार होने वाली है।
Tata Tiago EV Price का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च कर सकती है।
