देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी को लॉन्च करने की पूरी कर ली है जिसको कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है। महिंद्रा इस एसयूवी को भारत में त्योहार के सीजन यानी दिवाली के आसपास ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।

महिंद्रा की XUV 700 कंपनी की एसयूवी की कीमत को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके फीचर्स और सेगमेंट के हिसाब से इसकी अनुमानित कीमत 13 से 15 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला टाटा सफारी से होने वाला है जो टाटा की एक सबसे विश्वसनीय एसयूवी में से एक है।

इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बेस्ट। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बारे में सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं।

Mahindra XUV700 को कंपनी दो इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी जिसमें एक डीजल इंजन होगा दूसरा पेट्रोल। इस का पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर का है जो 190 एचपी की पावर जनरेट करेगा। तो इसका डीजल इंजन 2.2 लीटर का है जो 185 एचपी की पावर जनरेट करेगा। दोनो ही इंजन में 6 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है।

इसके फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा ने अपनी पिछली एसयूवी की तुलना में इसके ग्राफिक्स और बॉडी को ज्यादा आकर्षक बनाया है जिसमें एकदम नई ग्रिल के साथ यूनिक हैडलाइट्स दी गई हैं। बड़े परिवार की जरूरत को देखते हुए इस कार को ज्यादा स्पेशियस बनाया गया है जिसमें केबिन स्पेस पिछली कार के मुकाबले ज्यादा रहेगा।

इसके साथ ही इसमें सुरक्षा को लेकर कुछ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एडीएमएस, क्रूज कंट्रोल और लेन कीपिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब बात करते हैं टाटा सफारी के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में और जानते हैं कि कैसे ये कार महिंद्रा की एक्सयूवी 700 का मुकाबला करेगी। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Tata Safari: टाटा की इस एसयूवी को कंपनी की सबसे भरोसेमंद और प्रीमियम एसयूवी के तौर पर जाना जाता है। टाटा की ये 7 सीटर लग्जरी कार को कंपनी ने 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है। टाटा सफारी का जो मॉडल 2021 में लॉन्च किया गया है उसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

टाटा सफारी में 6 स्पीड वाला मैनुअल और 6 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें को सफारी में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा सनरूफ, एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइविंग सीट, के अलावा मनोरंजन के लिए जेबीएल कंपनी का 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल तक पहुंचते-पहुंचते 21.45 लाख रुपये हो जाती है।