देश भर में पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए टाटा पावर ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौते करने की बात कही है। टाटा पावर के इस समझौते के मुताबिक टाटा देश के कई प्रमुख शहरों और प्रमुख हाईवे पर स्थित एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

टाटा पावर का कहना है कि इस परियोजना से इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिक शहरों और इंटरसिटी में बैटरी की चार्जिंग खत्म होने की चिंता किए बिना अपनी यात्रा कर सकेंगे। जिसमें पैसा और समय दोनो बचेगा।

एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर स्थापित किए जाने वाले इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर मोबाइल ऐप के जरिए अपने वाहन को चार्ज कर सकेंगे। इस ऐप से आपको कैशलेस ट्रांजेक्शन मिलेगा साथ ही आपका समय भी बचेगा।

कंपनी ने इस नई परियोजना पर कहा कि टाटा पावर और एचपीसीएल की ये साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल पंप पर चार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करने में एक अहम भूमिका निभाने वाली है।

इस परियोजना के कानूनी पक्ष पर कंपनी का कहना है कि ये योजना भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना के अनुरूप है। जिसमें हमारा लक्ष्य पेट्रोल पंपों पर स्थापित किए जा रहे ईवी चार्जिंग स्टेशनों तक इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच को आसान करने के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना है।

(ये भी पढ़ेंभूल जाइए पेट्रोल की कीमत, सिंगल चार्ज पर 452 km तक चलेंगी ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक कार)

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ हो रहे समझौते पर टाटा पावर के ईवी हेड संदीप बांगिया ने कहा कि, हम इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। और अपनी टिकाऊ मोबिलिटी के नजरिए को साझा करते हैं।  ये समझौता हमें एचपीसीएल के विशाल रिटेल बेस तक पहुंच बनाने में हमें मदद प्रदान करता है।

इस योजना पर आगे संदीप बांगिया ने कहा कि, टाटा पावर और एचपीसीएल के इस समझौते से इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को फायदा होगा। जिसमें उनकी पहुंच ईवी चार्जिंग स्टेशन तक आसान होगी और यात्रा के दौरान बैटरी खत्म होने की चिंता से छुटकारा मिलेगा।

आपको बताते चलें कि टाटा पावर के पास वर्तमान समय में सार्वजनिक चार्जर का एक विशाल नेटवर्क है जिसमें पेट्रोल पंप, सिनेमा हॉल, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, के अलावा हाईवे को कवर करने वाले 100 से ज्यादा शहरों में 500 से केंद्र शामिल हैं।