देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में 22 जनवरी को अपने 4 प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। जिसमें टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के साथ Tata Nexon, Tiago और Tigor का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। तीनो फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी बीएस6 कंम्प्लाइंट इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जिनके लिए कंपनी ने बीते सप्ताह से महज 11,000 रुपये में बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
तीनों फेसलिफ्ट्स मॉडल्स में टाटा के नया इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 देखने को मिलेगा। जबकि टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का डिजाइन काफी हद तक नेक्सन इलेक्ट्रिक के समान होगा। वहीं फेसलिफ्ट टियागो और टिगॉर के फ्रंट साइड में मिलने वाली क्रोम-लाइन ग्रिल और रेज्ड बोनट के डिजाइन को अल्ट्रोज से प्रेरित होकर बनाया गया है। टियागो और टिगोर फेसलिफ्ट्स, स्पोर्ट में दोबारा से डिजाइन की गई हेडलाइट्स और एक Y शेप का नया ग्रिल देखने को मिलेगा।
कंपनी ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि तीनों गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल्स में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे जिसके चलते इनकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। जिनके इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, टाटा अपनी नई कनेक्टेड कार तकनीक ‘ZConnect’ को भी रोल आउट करेगी, लेकिन यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि लॉन्च के समय इन फेसलिफ्ट मॉडल्स में यह तकनीक दी जाएगी या नहीं।
Tata Nexon फेसलिफ्ट में वर्तमान वाला ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। जो BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरुप होगा। वहीं टियागो और टिगोर के मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को भी अपग्रेड किया जाएगा।, लेकिन इन्हें डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा।
नए मॉडल्स की कीमतों में काफी हद तक बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है, जिसमें टाटा नेक्सॉन की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। नेक्सॉन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 60,000-90,000 रुपये ज्यादा होंगी। वहीं इसके डीजल वर्जन की कीमतें 1.4 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती हैं।