Tata Car’s Discount : देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट मुहैया करा रहा है। जो कंपनी के BS4 मॉडल्स पर लागू है। बता दें, हाल ही में टाटा मोटर्स ने Harrier, Nexon, Tiago और Tigor के BS6 वर्जन से पर्दा उठा दिया है, जिनके फेसलिफ्ट वर्जन भी भारत में जल्द लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल आपको बताते हैं कि कौन सी गाड़ी खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है।
Tata Hexa: कंपनी Hexa पर 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है, जिसमें 1.5 लाख रुपये तक का कैश बेनिफिट और 50,000 रुपये के अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। बता दें, इस कार में 2.2 लीटर की क्षमता वाला 4 सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 150hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Harrier: टाटा अपनी दमदार एसयूवी हैरियर पर 1.3 लाख रुपये तक के बेनिफिट दे रही है, जो इसके BS4 मॉडल पर स्टॉक को खाली करने के लिए दिया जा रहा है, बता दें, कंपनी ने हाल ही में बीएस6 हैरियर को लॉन्च किया है जो पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। वहीं बीएस4 की तुलना में नई हैरियर की पावर को 30hp तक बढ़ाया गया है।
Tata Tigor: टाटा टिगोर पर 70,000 रुपये तक बेनिफिट दिया जा रहा है। जो इसके डीजल वैरिएंट पर लागू होता है, वहीं अगर आप इसके पेट्रोल वर्जन को खरीदना चाहते हैं तो इस पर आपको 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। बता दें, वर्तमान में टाटा 2 इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.05 लीटर के साथ उपलब्ध है।
Tata Nexon: टाटा नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित कार है, जिस पर आप 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने नेक्सॉन का बीएस6 कंम्प्लाइंट पेट्रोल और डीजल वर्जन भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वहीं यह लाभ बीएस4 मॉडल्स पर दिया जा रहा है।
Tata Tiago: टाटा की बजट हैचबैक कार Tiago पर 50,000 रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। बता दें, टाटा टियागो और टिगोर में समान इंजन का प्रयोग किया जाता है। वहीं टाटा की यह हैचबैक कार Maruti WagonR और Hyundai Santro को टक्कर देती है।