Tata Nexon Facelift : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी Nexon का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च दिया है। जिसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.95 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, मौजूदा मॉडल के मुकाबले पेट्रोल वर्जन की कीमत करीब 22,000 रुपये ज्यादा और डीजल वर्जन की कीमत करीब 56,000 रुपये ज्यादा तय की गई हैं।

नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बदलाव की बात करें तो इसमें डिजिटाइज्ड यूनिट से लैस नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो टियागो में भी देखने को मिलता है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल को अपग्रेड किया गया है। जिसका पेट्रोल वर्जन 110hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसका डीजल इंजन 110hp की पावर और 260Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।

नेक्सॉन फेसलिफ्ट भारत में 5 ट्रिम XE, XM, XZ, XZ+ and XZ+(O) में उपलब्ध है, जिसमें इसके XM, XZ+ और XZ+(O) के साथ AMT का विकल्प मिलता है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट के एंट्री लेवल XE ट्रिम में ड्यूल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल AC और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, की-एंट्री और गो, ऑटो वाइपर, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डीआरएलएस, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। बता दें, नेक्सॉन टाटा का पहला मॉडल था, जिसे Global NCAP में 5 स्टार रेटिंग दी गई है।

टाटा मोटर्स भारत में जल्द नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक अवतार को भी पेश कर सकती है। जिसमें कुल तीन वैरिएंट XM, XZ+ और XZ+ LUX शामिल है। इस कार में 30.2 kwh की लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। Nexon Ev को फास्ट चार्जिंग के जरिए 80% तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। इसे आप घर में प्रयोग होने वाले सामान्य सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि ये एसयूवी महज 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।