टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को लॉन्च किया है, यह बाजार में पहले से मौजूद नेक्सन ईवी का एक अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें पुरानी नेक्सन ईवी के मुकाबले अधिक रेंज, पॉवर और कई ऐसे फीचर्स दिये गए हैं जो इसे पहले के मुकाबले कई अधिक बेहतर एसयूवी बनाते हैं।

बड़ी बैट्री: ईवी में सबसे बड़ी समस्या उनकी रेंज होती है, जिसके कारण लोग कई बार एक ईवी लेने के कतराते हैं। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 437 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) से प्रमाणित रेंज मिलती है। इसमें 40.5 किलोवॉट की बड़ा बैट्रीपैक दिया गया है। जो पुराने नेक्सन ईवी से करीब 10.3 किलोवॉट अधिक है।

56 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज: टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें 7.2 किलोवॉट का एसी चार्जर का ऑप्शन दिया गया है। जो इसे 5 से 6 घंटे में पूरा चार्ज कर देगा। वहीं, यदि इसे 50 किलोवॉट के डीसी कमर्शियल चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह 56 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

पावर और टॉर्क: टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 143 hp की मैक्स पावर जेनरेट करती है जबकि 250Nm का टॉर्क देती है। नेक्सन ईवी मैक्स 0-100 की रफ्तार महज 9 सेकेंड के अंदर पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है।  

दो वैरिएंट किए लॉन्च: टाटा नेक्सन ईवी मैक्स कुल दो वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। 3.3 किलोवॉट वाले चार्जर के साथ इसके शुरूआती वैरिएंट नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ की कीमत 17.74 लाख रुपए है जबकि 7.2 किलोवॉट वाले चार्जर के साथ इसकी कीमत 18.24 लाख रुपए है। 3.2 किलोवॉट वाले चार्जर के साथ इससे उपर वाले वैरिएंट नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स की कीमत 18.74 लाख रुपए है जबकि 7.2 किलोवॉट वाले चार्जर के साथ यह कीमत 19.24 लाख रुपए रखी गई है।

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को बाजार में एमजी मोटर्स की जेडएस ईवी (MG ZS EV) से कड़ी टक्कर मिल रही है। एमजी जेडएस ईवी की शुरूआत 22 लाख रुपए से होती है और कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह 461 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।