Tata Naxon EV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माात कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत मे अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी Nexon को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दिया है। Nexon EV को कंपनी ने तीन वैरिएंट XM, XZ+ and XZ+ Lux में लॉन्च किया है। Tata Nexon EV भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। जिसकी कीमत महज 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। फिलहाल आज आपको बताने जा रहे हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की वो बातें जो इसे खरीदने में आपकी मदद कर सकती हैं।

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी : जैसा की हमने पहले भी बताया कि Nexon EV भारतीय बाजार में इस समय उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो महज 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस इलेक्ट्रिक SUV में ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक ORVM, सभी पावर विंडोज, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फोन और वॉयस कंट्रोल के साथ 35 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा नेक्सन ईवी सिंगल चार्ज में 312 किमी तक का सफर तय करने में सक्षम है। चार्जिंग विकल्पों में इस कार के साथ 3.3kW का बंडलड चार्जर शामिल है जो आठ घंटों में इसकी बैटरी पैक को 20-100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है, जबकि 25kW वाला फास्ट चार्जर इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करेगा।

देश के कुल 22 शहरों में उपलब्ध: Nexon EV भारत में महज 22 शहरों के 60 डीलरशिप पर सेल के लिए उपलब्ध है, जिसमें इसके बेस वैरिएंट में एसी वेन्ट्स, हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, रियर वाइपर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

कौन-सा वैरिएंट आपके लिए बेहतर : अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसका XZ+ वैरिएंट सभी सेफ्टी फीचर्स के साथ एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें, XZ+ की कीमत 14.99 एक्स शोरुम तय की गई है। वहीं जो ग्राहक एडिशनल फीचर्स के साथ जाना चा​हते हैं, जो इसके टॉप स्पेक वैरिएंट XZ+ LUX के साथ जा सकते हैं ​जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। टॉप स्पेक वैरिएंट XZ+ LUX में टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप्स और लेदर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

दो ड्राइविंग मोड़ के साथ उपलब्ध: इस एसयूवी में कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का प्रयोग किया है। वहीं इसमें शामिल किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 127PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में दो ड्राइविंग मोड Drive और Sports मिलते हैं। वहीं यह महज 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने मे सक्षम है।

एमरजेंसी चार्जिंग:  बता दें, Nexon EV को चार्ज करने के लिए 5 प्रमुख शहरों में 24×7 एमरजेंसी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। जो किसी भी इलेक्ट्रिक एसयूवी को चार्ज करने के लिए एक बेहतर विकल्प है।