Tata Nexon EV Price & Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने घरेलु बाजार में आज अपनी नए इलेक्ट्रिक वाहन Tata Nexon EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत महज 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
बता दें कि Tata Nexon EV भारतीय बाजार की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। बीते दिनों बाजार में ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZs को लांच किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 20.88 लाख रुपये तय की गई है। इस लिहाज ये नई Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है।
आकार: Tata Nexon EV साइज में काफी बेहतर है, जो कि एसयूवी के भीतर आपको पर्याप्त स्पेस प्रदान करने में मदद करती है। इसकी लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,811 mm और उंचाई 1,607 mm है। वहीं इसमें 2,498 mm का व्हीलबेस दिया गया है। कंपनी ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी काफी बेहतर बनाया है। इस एसयूवी में आपको 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
इलेक्ट्रिक मोटर: कंपनी ने इस एसयूवी को Ziptron तकनीक पर तैयार किया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का प्रयोग किया है। वहीं इसमें शामिल किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS की पावर और 254 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये एसयूवी महज 4.6 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा 9.9 सेकेंड में ये एसयूवी 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है।
ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग: इस एसयूवी में कंपनी ने बेहतर किस्म के बैटरी पैक का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि Tata Nexon EV सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने CCS2 चार्जिंग सिस्टम का भी शामिल किया है। AC चार्जर से एसयूवी 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज होती है। वहीं DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम से ये एसयूवी महज 60 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
वैरिएंट और कीमत: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुल 3 वैरिएंट में पेश किया है। इसके बेस Nexon EV XM वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, XZ+ वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये और टॉप XZ+ Lux वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी इस एसयूवी के साथ 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है।