Tata Nexon Electric: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी लोकप्रिय कार Tata Nexon के नए इलेक्ट्रिक संस्करण को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने टिगोर इलेक्ट्रि जो कि अभी ​फ्लीट मार्केट के लिए उपलब्ध है उसे भी अपडेट कर के प्राइवेट ग्राहकों के लिए पेश करेगी।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष, एन चंद्रशेखरन, जिन्हें हाल ही में कंपनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होने 74 वें एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा है कि कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में बड़ा निवेश किया है और जल्द ही चार मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया जाएगा।

अब तक Tigor notchback का इलेक्ट्रिक संस्करण केवल कमर्शियल व्हीकल के तौर पर ही उपलब्ध था। Tata Motors वर्तमान में Nexon सब-कॉम्पैक्ट SUV के इलेक्ट्रिक संस्करण पर काम कर रही है। चंद्रशेखरन ने कहा कि उम्मीद है कि अगले साल जनवरी के महीने में इस कार को लांच किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, टाटा मोटर्स अपनी आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के भी इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने जा रही है। इस कार पर भी कंपनी काम कर रही है जिसे नेक्सन इलेक्ट्रिक के बाद बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने केवल अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन अप के बारे में जानकारी साझा की है।

इसमें प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक और अन्य तकनीकी के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। बता दें कि, मौजूदा Tigor इलेक्ट्रिक वर्जन 140 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करता है। जिसे अब कंपनी प्राइवेट ग्राहकों के लिए भी पेश करने जा रही है।

ऐसे में जानकारों का मानना है कि कंपनी की आने वाली Tata Nexon इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान कर सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। हालांकि अभी कीमत और बैटरी रेंज के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।