Tata Nano Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारतीय बाजार में भी तेजी से बढ़ रही है। टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक कई कंपनियों ने बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है, लेकिन अभी भी यह कारें आम लोगों के बजट से बाहर ही हैं। लेकिन इसी बीच मैसूर के इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम ने बेहद ही कम खर्च में Tata Nano के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश किया है, और सबसे खास बात ये है कि इस कार को तैयार करने में जितना पैसा खर्च हुआ है वो Royal Enfield Classic 350 की कीमत से भी कम है।
जानकारी के अनुसार विद्यावर्धक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (VVCE) के मैकेनिकल डिपार्टमेंट के छात्रों के एक दल ने इस Tata Nano इलेक्ट्रिक कार को एक प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है। छात्रों ने अपनी इस टीम को E-ight नाम दिया है, जिन्होनें इस कार को तैयार किया है। यह कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 40 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है, इसकी रनिंग कॉस्ट महज 1.15 रुपये प्रति किलोमीटर बताई जा रही है।
यह ड्राइविंग रेंज सिंगल पर्सन की ड्राइविंग यानी की एक व्यक्ति के कार में बैठने में मिलती है। वहीं यदि कार में चार लोग बैठते हैं तो ड्राइविंग रेंज घटकर 35 किलोमीटर पर आ जाती है। इस दौरान इसकी रनिंग कॉस्ट तकरीबन 1.32 रुपये प्रति किलोमीटर पड़ती है। इस कार की टॉप स्पीड 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावां कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग साढ़े 6 घंटे का समय लगता है।
स्टार ऑफ मैसूर में छपी रिपोर्ट के अनुसार इन छात्रों ने एक पुरानी टाटा नैनो कारी खरीदी जिसकी कीमत महज 41,500 रुपये बताई जा रही है। इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में बदलने में कुल 96,658 रुपये खर्च हुए हैं। इस लिहाज से इसकी कीमत मौजूदा नई Royal Enfield Classic 350 की कीमत से भी कम है। नई रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक की कीमत इस समय तकरीबन 1.55 लाख रुपये है।