टाटा मोटर्स ने अपनी ब्रिकी को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में ग्राहकों के लिए नई फाइनेंस स्कीम की पेशकश की है। वहीं कंपनी ने अब ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों को भी राहत देते हुए कई तरह की फाइनेंस सुविधा दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉर्पोरेट के साथ-साथ खुदरा ग्राहकों की भी ईएमआई भुगतान पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा मोटर्स फाइनेंस भी अपने ग्राहकों की मदद के लिए कई योजनाएं लेकर सामने आई हैं।
इनमें ऑपक्स फंडिंग, लोन रीस्ट्रक्चरिंग, बिल डिस्काउंट, वर्किंग कैपिटल, नए वाहनों के लिए कम ईएमआई आदि शामिल है। यानी अगर कोई ग्राहक कंपनी की ईएमआई भरने में समर्थ नहीं है, तो कंपनी उसके लिए लोन का पुनर्गठन करेगी। इसके साथ ही उन्हें कम ईएमआई का भुगतान करने की अनुमति भी दी जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है, कि लोन किश्त से कंपनी ने ट्रक चालकों को 45 दिन से 90 दिनों तक के लिए राहत दे दी है।
इस फाइनेंस स्कीम के तहत अगर कोई ग्राहक नया ट्रक खरीदना चाहता था, तो एसके लिए ईएमआई बेहद कम रखी जाएगी। हालांकि यह केवल शुरुआती 12 महीनों के लिए ही मान्य होगी।फाइनेंस सुविधा को हटा दिया जाए तो कंपनी ने इसके अलावा भी इन लोगों के लिए कई तरह की मदद कर रही है। जिसमें टाटा मोटर्स ने देश के कई हाईवे, एक्सप्रेस वे और इंडियन आयल पर एक ‘सारथी आश्रम केंद्र’ खोले हैं। इस केंद्र के जरिए ट्रक ड्राइवरों को खाना-पानी के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं। बता दें, टाटा मोटर्स की इस पहल से अब तक करीब 10,000 से अधिक ट्रक चालक सहायता ले चुके हैं।
वहीं कंपनी ने ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टरों के लिए 24×7 टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 209 797 भी जारी किया है जिस पर संपर्क कर किसी भी समय सहायता मांगी जा सकती है। इस नंबर से जड़ी समस्या के समाधान के लिए कपंनी ने 900 इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है ।