Tata Motors Jobs News: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors के कर्मचारियों की नौकरी पर मंदी की मार पड़ सकती है। कंपनी अपने 1,600 कर्मचारियों को वॉलेंट्री रिटायरमेंट देने की योजना बना रही है। ये कर्मचारी कंपनी के अलग अलग विभागों में कार्यरत हैं, जिसमें पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल, दोनो डिपार्टमेंट शामिल हैं।

Livemint में छपी रिपोर्ट के अनुसार पिछले बार की तुलना में इस बार कंपनी तेजी से कॉस्ट कटिंग और नौकरियों की कटौती पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने जुगआर लैंडरोवर से भी कर्मचारियों की छटनी की है। इस साल के शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार मंदी से जूझ रहा है। इसके अलाव आने वाले समय में लागू होने वाला BS6 उत्सर्जन मानक भी कंपनी की परेशानी बढ़ा रहा है।

ये हाल न केवल टाटा मोटर्स का है बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स और अशोक लेलैंड के साथ भी यही स्थिति है। इन कंपनियों में भी इस साल तेजी से नौकरियों की छटनी हुई है।

पहले भी कंपनी ला चुकी है ये स्कीम: Tata Motors इससे पहले भी VRS स्कीम ला चुकी है। कंपनी ने 2017 में भी ऐसे ही स्कीम को शुरू किया था, लेकिन उस दौरान कई कर्मचारियों ने इस पैकेज में शामिल होने से मना कर दिया था। कंपनी पिछले कई सालों से कर्मचारियों की लागत को नीचे लाने की कोशिश कर रही है।

जानकारों का मानना है कि इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी के कारण कंपनियां ऐसा कर रही हैं। Tata Motors के कारोबार की बात करें तो दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी को 1,281.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि पिछले साल इसी समय के दौरान कंपनी ने 109 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इतना ही नहीं कंपनी का राजस्व भी 44 प्रतिशत घटकर 10,000 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह राजस्व 17,758.69 करोड़ रुपये था।

हाल ही में Tata Motors ने बाजार में अपनी नई 7 सीटर एसयूवी Tata Gravitas और प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लांच करने की घोषणा की है। कंपनी को अपने इन नए मॉडलों से काफी उम्मीदे हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पुरानी मशहूर एसयूवी टाटा सफारी स्टॉर्म का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है।