टाटा मोटर्स ने बीते कुछ सालों में Tiago, Altroz और Harrier जैसी कारों के जरिए तेजी से कार मार्केट में अपनी मजबूती उपस्थिति दर्ज कराई है। अब कंपनी ने अगले साल फिर कुछ नई कारों की लॉन्चिंग की तैयारी की है। इनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। कंपनी की ओर से टाटा ग्रैविटास से लेकर Tata Tiago EV तक की लॉन्चिंग की जा सकती है। आइए जानते हैं, किन कारों की लॉन्चिंग की तैयारी में है टाटा मोटर्स…
Tata Gravitas SUV की होगी लॉन्चिंग: कंपनी ने अपनी एसयूवी Tata Harrier की सफलता के बाद अब Gravitas SUV को उतारने का फैसला लिया है। इस भारतीय कंपनी ने ऐलान किया है कि ग्रैविटास की लॉन्चिंग मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में की जा सकती है। इस कार को इस साल ही लॉन्च होना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते इसमें देरी हुई है। ऑटो एक्सपो 2020 में इस कार को दिखाया गया था। मोटे तौर पर कहे तो यह Harrier SUV का ही एक लंबा वर्जन है। हैरियर में 5 लोग ही बैठ सकते थे, जबकि इसमें 7 लोग आराम से सफर कर सकते हैं।
Tata Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी: टाटा मोटर्स ने Tata Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर ली है। बीते कुछ वक्त में इस कार ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। 5 स्टार हासिल करके देश की सबसे सेफ कार का तमगा हासिल करने वाली इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक बार की चार्जिंग के बाद 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
टाटा टिगोर का भी आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन: टाटा मोटर्स ने तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी क्रम में कंपनी Tata Tigor का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। यह कार एक बार की चार्जिंग के बाद 213 किलोमीटर तक चल सकेगी।
टाटा टियागो भी आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में: एंट्री लेवल कारों में सबसे सेफ कही जा रही टाटा टियागो का भी कंपनी इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 213 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। हालांकि अभी इसकी प्रस्तावित कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Tata Altroz Turbo वैरिएंट भी होगा लॉन्च: कंपनी ने टाटा ऑल्ट्रोज का टर्बो वैरिएंट भी लॉन्च करने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से अगले साल टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।