देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपने नेटवर्क विस्तार पर जोर दे रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक वो देश भर में 100 अन्य डील​रशिप की शुरुआत करेगी। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में अपनी पहुंच को मजबूत करना है।

Tata Motors के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि ” हम अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। वास्तव में , हम नई जगहों पर कदम रख रहे हैं। इसके पीछे विचार है कि डीलर की बिक्री बढ़े। डीलर हमारी उत्पाद श्रेणी से उत्साहित हैं और वे नए आउटलेट (केंद्र) खोलकर अपने क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।”

कंपनी के देशभर में करीब 860 शोरूम हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष में अब तक अपने नेटवर्क में करीब 100 बिक्री केंद्र जोड़ चुकी हैं।
पारीक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 200 नए बिक्री केंद्र जोड़ने की योजना है। उन्होंने कहा, “इनमें से 100 केंद्रों को अब तक जोड़ा जा चुका है और बाकी 100 शोरूम बाकी बचे महीनों में बढ़ाए जाएंगे। इस तरह से साल के अंत तक कुल शोरूम की संख्या करीब 960 हो जाएगी।”

बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने घरेलु बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz से पर्दा उठाया है। इसके अलावा कंपनी अगले साल तक बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon को भी उतारने जा रही है। कंपनी की योजनाएं काफी बड़ी हैं और इस बीच कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क विस्तार पर काम कर रही है, ताकि वाहनों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

इनपुट: भाषा