देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट का जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी ये डिस्काउंट हैचबैक सेगमेंट से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक की कारों पर दिया जा रहा है।
टाटा मोटर्स द्वारा जारी इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ दूसरे लाभ भी शामिल हैं। अगर आप भी टाटा मोटर्स की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें किन कारों पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
Tata Harrier: टाटा हैरियर कंपनी का एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर कंपनी 65,000 रुपये तक की बचत का ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
टाटा हैरियर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, डुअल टोन अलॉय व्हील और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
टाटा हैरियर को कंपनी ने 14.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 21.81 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Tata Safari: टाटा सफारी अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा सफल एसयूवी में से एक है जिसे खरीदने पर कंपनी 45,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इस कार को कंपनी ने 15.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में 23.32 लाख रुपये हो जाती है।
Tata Nexon: टाटा नेक्सन कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अपनी कंपनी के साथ देश में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। इसके अलावा इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
टाटा नेक्सन को खरीदने पर कंपनी 10 हजार रुपये तक का लाभ दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। टाटा नेक्सन में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल और दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने इस टाटा नेक्सन को 7.42 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 13.73 लाख रुपये हो जाती है।