Electric Car Segment में Tata Motors के पास सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार हैं जिसमें Tata Nexon EV, Tata Tiago EV और Tata Tigor EV शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर इस संख्या को पांच करने वाली है। कंपनी जिन दो कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है उसमें टाटा पंच (Tata Punch) और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) 2023 Auto Expo में टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) और टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz) को पेश कर सकती है। टाटा मोटर्स 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सो में अल्ट्रोज का प्री प्रोडक्शन मॉडल डिस्प्ले कर चुकी है।
2023 Auto Expo में पेश हो सकती है Tata Punch EV
में टाटा मोटर्स (Tata Motors) मुख्य रूप से टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को अनवील करने के साथ ही इसके लॉन्च डेट, ड्राइविंग रेंज और कीमत को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच ईवी को कंपनी दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसमें पहले बैटरी पैक से 300 किलोमीटर और दूसरे बैटरी पैक से 400 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो टाटा पंच इलेक्ट्रिक वेरिएंट ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। तकनीक के अलावा टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) में किसी तरह के ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे।
Tata Punch EV में मिल सकते हैं ये फीचर
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसके मौजूदा फीचर्स के अलावा कुछ नए हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ सकती है। मौजूदा फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक हेडलाइट, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और आईएसओ फिक्स एंकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Tata Punch EV का इनसे होगा मुकाबला
Tata Punch EV Rivals की बात करें तो मार्केट में आने के बाद इसका मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी ( Mahindra XUV400 EV) और सिट्रोएन ईसी 3 (Citroen eC3) के साथ होना तय है।