देश में सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम कंपनियों ने या तो अपनी मौजूदा कारों के सीएनजी वेरिएंट निकालने शुरू कर दिए हैं या नई सीएनजी कार लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

जिसमें नया नाम जुड़ गया है देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का जिन्होंने फनी पहली सीएनजी कार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

टाटा मोटर्स अपनी मौजूदा पॉपुलर हैचबैक टियागो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी जिसका टीजर कंपनी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है।

टाटा टियागो सीएनजी के लॉन्च को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके साथ अपनी पॉपुलर सेडान टाटा टिगोर का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स की कई डीलरशिप ने इस टाटा टियागो सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है जिसके लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है।

हालांकि डीलरशिप द्वारा ली जा रही बुकिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। टाटा टियागो को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिसके बाद कंपनी ने इसका वीडियो टीजर जारी किया है।

मौजूदा टाटा टियागो में कंपनी ने 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो तीन सिलेंडर वाला रेवोट्रॉन इंजन है यह इंजन 86 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनजी वेरिएंट के साथ कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है जिसके साथ टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

टाटा टियागो के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट फॉग लैम्प, 15 इंच के अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए 8 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल क्रीप फंक्शन और स्पोर्ट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा टियागो के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लॉन्च होने के बाद टाटा टियागो सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी, हुंडई सैंट्रो सीएनजी के साथ होना तय माना जा रहा है।