देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सबसे कीमत वाली माइक्रो एसयूवी पंच को पेश कर चुकी है जिसको कंपनी 4 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने वाली।

टाटा पंच के लॉन्च के दिन ही कंपनी इस माइक्रो एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने इस कार को 21 हजार के टोकन अमाउंट के साथ बुक करना शुरू कर दिया है।

लेकिन कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग के बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

इस कार को टाटा मोटर्स ने एक हाइटेक फीचर्स वाली कार में बदल दिया है जो कम कीमत में आती है। इस एसयूवी के जरिए टाटा मोटर्स का लक्ष्य मध्यवर्ग के ग्राहकों के बीच माइक्रो एसयूवी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचाना है।

टाटा मोटर्स ने इस कार को एग्रेसिव लुक दिया जो कुछ कुछ कंपनी की मौजूदा एसयूवी हैरियर की तरह दिखाई देता है। कंपनी ने इस कार को अंदर और बाहर से पूरी तरह न्यू जनरेशन के मुताबिक बनाते हुए डुअल टोन इंटीरियर और डुअल कलर टोन के साथ पेश करने वाली है।

इस माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसे खास बनाता है इसमें दिया गया डैशबोर्ड और इसका 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम। इसके साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

इस माइक्रो एसयूवी को स्पोर्टी लुक एंड फील देने के लिए कंपनी ने इसमें 3 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया है। जिसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस माइक्रो एसयूवी को एसयूवी वाला फील देने के लिए इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ तीन ट्रैक्शन मोड दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

जिसमें पहला मोड स्नो, दूसरा मोड रॉक और तीसरा मोड मड है। साथ ही कार में तीन ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं जिसमें पहला, इको, दूसरा सिटी और तीसरा मोड स्पोर्ट है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

टाटा पंच के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.2 लीटर क्षमता वाले नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है। टाटा पंच के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

इस माइक्रो एसयूवी की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को 5 लाख से 8 लाख के बीच लॉन्च कर सकती है।