Tata Motors ने साल 2023 की शुरुआत में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश की है जिसमें कंपनी 65 हजार रुपये तक के बेनिफिट ग्राहकों को दे रही है। टाटा मोटर्स जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें टाटा टियागो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor), टाटा हैरियर (Tata Harrier) और टाटा सफारी शामिल (Tata Safari) हैं।

Tata Motors Discount Offer में कंपनी इन चार कारों पर जो डिस्काउंट दे रही है उसमें कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल किया गया है। इस डिस्काउंट ऑफर की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 है।

आप आप Tata Motors की इन चारों में से किसी को भी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए किस कार पर टाटा मोटर्स कितना डिस्काउंट दे रही है।

Tata Tiago Discount

टाटा टियागो हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे डिजाइन, कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। टियागो को जनवरी में खरीदने पर कंपनी 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मगर ये 40 हजार का डिस्काउंट इसके 2022 मॉडल पर मिल रहा है। अगर आप इसका 2023 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी 20 हजार तक का डिस्काउंट देगी। ये डिस्काउंट टाटा टियागो के सभी मॉडल्स पर लागू होगा।

Tata Tigor Discount

टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है जिसपर कंपनी जनवरी में 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। अगर ग्राहक टाटा टिगोर का पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी 40 हजार रुपये का डिस्काउंट देगी और टाटा टिगोर सीएनजी वेरिएंट खरीदने पर कंपनी 45 हजार रुपये तक का लाभ दे रही है।

Tata Harrier Discount

टाटा हैरियर आकर्षक डिजाइन वाली एसयूवी है जिसपर टाटा मोटर्स जनवरी में सबसे ज्यादा 65 हजार रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इस डिस्काउंट में 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25 हजार रुपये कंज्यूमर स्कीम ऑफर के तहत ग्राहक को मिलेगा।

Tata Safari Discount

टाटा सफारी एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे जनवरी में खरीदने पर कंपनी 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। टाटा सफारी पर मिलने वाला 65 हजार का डिस्काउंट इसके 2022 स्टॉप पर दिया जा रहा है। 2023 के नए स्टॉक पर कंपनी 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ही दे रही है।