टाटा मोटर्स ने जून महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है जिसमें कंपनी की हैचबैक कारों से लेकर सेडान और एसयूवी पर इस डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
टाटा मोटर्स की इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस के साथ अन्य लाभ की पेशकश भी की जा रही है। ये डिस्काउंट ऑफर 30 जून तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप भी टाटा मोटर्स की एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है।
Tata Tiago: टाटा टियागो अपने सेगमेंट की पॉपुलर हैचबैक कार है जिसे खरीदने पर आपको 31,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी इस कार के अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग डिस्काउंट दे रही है।
जिसमें अगर आप इसके एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसपर 21,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और अगर आप इसके एक्सजेड वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसपर 31,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
Tata Tigor: टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे खरीदने पर आपको 31,500 रुपये का फायदा हो सकता है। अगर आप इसके एक्सई और एक्सएम वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसपर आपको 21,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जबकि इसके एक्सजेड वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 31,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Tata Harrier: टाटा हैरियर कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 60 हजार रुपये का फायदा हो सकता है। इस डिस्काउंट में 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Tata Safari: टाटा सफारी अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 40 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस डिस्काउंट में कंपनी 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
आवश्यक सूचना: टाटा मोटर्स द्वारा जारी किए गए डिस्काउंट ऑफर अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकते हैं और कंपनी इस डिस्काउंट ऑफर को बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त या आगे बढ़ा सकती है।