Upcoming Small SUV’s  : दिल्ली से सटे नोएडा में 5 फरवरी से एक बार फिर 2020 ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कॉन्सेप्ट से लेकर अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करेगी। हालांकि ऑटो सेक्टर में पिछले साल रही मंदी के चलते होंडा और हुंडई जैसी कई बड़ी कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। फिलहाल आज आपको बताने जा रहे हैं वो 5 छोटी एसयूवी जो 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च या पेश की जाएंगी।

Renault HBC : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रही है, जिसका कोडनेम HBC रखा गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा हालांकि इसे लॉन्च 2020 के मध्य में किया जा सकता है। यह छोटी SUV ट्रायबर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी भी हो सकती है। इस कार में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। वहीं यह लॉन्च होने के बाद मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

Kia Sonet : सेल्टोस की सफलता के बाद किआ मोटर्स अब भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी एसयूवी तैयार कर रही है। जिसका कोडनेम QYI रखा गया है। यह छोटी एसयूवी 2020 ऑटो एक्सपो में डेब्यू करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक किआ सॉनेट एसयूवी हुंडई वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जिसमें वेन्यू के समान ही 1.0-लीटर वाला 3-सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता हैं

Maruti Vitara Brezza Facelift : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। जिसमें SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

Tata Nexon Facelift : घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स 2020 ऑटो एक्सपो में देश की सबसे सुरक्षित कार नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करेगी। अपडेटेड मॉडल में नया डिजाइन, कई कॉस्मेटिक बदलाव और अपग्रेडेड केबिन के साथ-साथ सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। NEXON FACELIFT में BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।

Tata Hornbill : टाटा मोटर्स 2020 ऑटो एक्सपो में H2X कॉनसेप्ट पर आधारित मॉडल पेश करेगी। जिसे TATA HORNBILL नाम दिया गया है। यह कार ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगी। जिसमें BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। वहीं भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, रेनॉल्ट क्विड और महिंद्रा केयूवी 100 को टक्कर देगी।