Tata Hornbill Electric: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी घरेलु बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को उतारने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी H2X कोडनेम वाली माइक्रो एसयूवी को (Hornbill) के प्योर इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी।

बता दें कि, इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने बीते जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस एसयूवी को कंपनी अगले साल तक बाजार में लेकर आएगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल वजर्न में भी पेश करेगी। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टाटा की ये आने वाली माइक्रो-एसयूवी आगामी अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक से समान ही ईवी पॉवरट्रेन के साथ आ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह लगभग 230 किमी का रेंज प्रदान करेगी। नई Hornbill में कंपनी कनेक्टेड कार फीचर्स का भी बखूबी इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी शामिल किया जाएगा। इसमें ग्राहक स्मार्टफोन एप्लिकेशन से एसी, पावर विंडो और लाइट जैसे फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे।

इसके अलावा इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दिया जा सकता है। हाल ही में लांच होने वाली हुंडई वेन्यू में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर को शामिल किया गया है। इसके अलावा आने वाली एमजी हेक्टर में भी इसी तरह के फीचर को शामिल किया गया है। इस इले​क्ट्रीक माइक्रो एसयूवी का डिजाइन काफी मशक्यूलर होगा। इसके अलावा इसमें 16 इंच का एलॉय व्हील भी प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि लांच से पहले इसके कीमत का सटीक अनुमान लगा पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से उपर होगी।