Tata Motors ने अपनी एसयूवी टाटा हैरियर का नया वेरिएंट मार्केट में में उतार दिया है। कंपनी ने इसे टाटा हैरियर एक्सएमएस (Tata Harrier XMS) नाम दिया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को मिड लेवल का बनाया है जो कि बेस मॉडल एक्सएम और टॉप मॉडल एक्सटी के बीच का वेरिएंट बनाया गया है।

Tata Harrier XMS Price

टाटा मोटर्स ने इस टाटा हैरियर एक्सएमएस कीमत इसके ट्रांसमिशन के आधार पर अलग अलग रखी है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 17.20 लाख रुपये तो इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Tata Harrier XMS Rivals

मार्केट में टाटा हैरियर एक्सएमएस का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर एमजी हैक्टर, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी एसयूवी के साथ होता है।

Tata Harrier XMS Rivals Engine and Transmission

टाटा हैरियर एक्सएमएस के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें मौजूदा एसयूवी का इंजन ही लगाया गया है। यह इंजन 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 167 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Tata Harrier XMS Features

टाटा हैरियर एक्सएमएस में पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टोन अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Tata Harrier XMS Safety Features

टाटा हैरियर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइवर वॉर्निंग अलार्म, पैनिक ब्रेक अलर्ट, आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

आपको बताते चलें की टाटा मोटर्स अपनी मौजूदा कारों के नए संस्करण लॉन्च करने के साथ ही कंपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। जिसमें टाटा पंच, टाटा टियागो के अलावा टाटा हैरियर का नाम भी शामिल है। इन कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी इस साल के अंत में लॉन्च करने की शुरुआत करेगी।