TATA मोटर्स ने अपनी सबसे लेटेस्ट SUV ‘Tata Harrier’ की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कंपनी ने आज 15 सितंबर से आधिकारिक तौर पर इसी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किया जा सकता है। इसकी प्री बुकिंग के लिए खरीदार को 30,000 रुपए देने होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने Auto Expo 2018 ने Tata H5X कॉन्सेप्ट को पेश किया था जिसके बाद कार इस मॉडल को नाम दिया गया- Tata Harrier। ये कार नए OMEGA आर्किटेक्चर बेस्ड है जो Tata की गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाला पहला Land Rover प्लेटफॉर्म है। Harrier कंपनी की पहली ऐसी SUV होगी जिसमें नया IMPACT 2.0 डिजाइन लेंगुएज होगी और पुणे में बनाई जाएगी। इस SUV को हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया जाएगा जो सेफ्टी फीचर को बढ़ा देगी। Tata Motors ने कार को 2019 की शुरुआत में लॉन्च करने की बात पर मुहर लगाई है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। इसमें दिया गया 4 सिलेंडर का टर्बो इंजन एक डीजल इंजन है। ये वही इंजन है जो जीप कंपस में दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 6 स्पीड का मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 9 स्पीड का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा। Harrier को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। यह भारत में अफोर्डबल प्रीमियम एसयूवी हो सकती है। टाटा मोटर्स H5X को 7-सीटर और 5-सीटर एसयूवी दोनों ही वेरिएंट में पेश किया जाएगा, लेकिन पहले 5 सीटर को लॉन्च किया जाएगा और बाद में 7 सीटर को लॉन्च किया जाएगा। यह एक मोनोसोक चेसिस के साथ आएगी और टाटा का कहना है कि एसयूवी को अलग अलग कंडीशन में विभिन्न इलाकों में करीब 22 लाख किमी चलाकर देख लिया गया है।