Tata Gravitas Price & Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी Gravitas को पेश करने जा रही है। इस एसयूवी की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। खबर के मुताबिक ये SUV कंपनी की मौजूदा मॉडल Tata Harrier के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कंपनी नई Tata Gravitas को आगामी फरवरी महीने में लांच करेगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर इसका एक टीजर जारी कर दी है।

Tata Gravitas को भी कंपनी ऑप्टीमल मॉड्यूलर इफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड (OMEGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी हालिया लांच एसयूवी Harrier में भी किया है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी Toyota Fortuner और Ford Endeavour जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।

नई Gravitas में कंपनी ने 7 सीटों को शामिल किया है, इसके अलावा इसमें अत्याधुनिक लग्जरी फीचर्स को भी शामिल किया जा रहा है। जिससे कि ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में प्रतिद्वंदियो को कड़ी टक्कर देगी। ये भी खबर है कि ये एसयूवी Harrier के मुकाबले आकार में बड़ी होगी, जिससे केबिन के भीतर आपको बेहतर स्पेस मिलेगा।

क्या है ओमेगा प्लेटफॉर्म: दरअसल, OMEGA आर्किटेक्चर एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म है जिसे Land Rover द्वारा तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि नई Gravitas इंटरनेशनल लेवल पर नए बेंचमार्क सेट करेगी। इसमें कई ऐसे अत्याधुनिक और लग्जरी फीचर्स को शामिल किया जाएगा जो कि आपको ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध लग्जरी एसयूवी में देखने को मिलते हैं। हाल ही में बाजार में इस नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था।

डिजाइन की बात करें तो नई Gravitas में कंपनी आकर्षक स्लीम LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, बड़े हेडलैंप, आकर्षक फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स, फॉग लैंप का प्रयोग करेगी। इस एसयूवीर की लंबाई Harrier के मुकाबले 63 mm ज्यादा होगी। इसके अलावा इसकी उंचाई भी तकरीबन 80 mm ज्यादा होगी, हालांकि इसके व्हीलबेस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये पहले की ही तरह 2741 mm का होगा।

नई Tata Gravitas में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन इसकी कीमत तकरीबन 18 से 20 लाख रुपये के बीच शुरु हो सकती है।