Tata Gravitas Price & Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की आने वाली एसयूवी Tata Gravitas को लेकर एक बड़ी खबर आई है। कंपनी ने इस एसयूवी का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है, जिसके अनुसार कंपनी इसे अगले साल फरवरी में लांच करेगी। इससे पहले इस एसयूवी को कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पहली बार पेश किया था।
भारतीय बाजार के लिए ये पहला मौका होगा जब इसे आधिकारिक तौर पर यहां पेश किया जाएगा। खबर है कि 7 सीटों वाली ये SUV कंपनी की Tata Hexa को रिप्लेस करेगी, हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। ये एसयूवी Harrier पर बेस्ड है, इसलिए इसका डिजाइन काफी हद तक इससे मेल खाता है।
भले ही इसका डिजाइन इससे मिलता जुलता हो लेकिन ये आकार में Harrier से बड़ी होगी, जिससे आपको केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा। Tata Gravitas को भी कंपनी ऑप्टीमल मॉड्यूलर इफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड (OMEGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
नई Gravitas में कंपनी आकर्षक स्लीम LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, बड़े हेडलैंप, आकर्षक फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स, फॉग लैंप का प्रयोग करेगी। इस एसयूवीर की लंबाई Harrier के मुकाबले 63 mm ज्यादा होगी। इसके अलावा इसकी उंचाई भी तकरीबन 80 mm ज्यादा होगी, हालांकि इसके व्हीलबेस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये पहले की ही तरह 2741 mm का होगा।
में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी को कंपनी 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए कंपनी साल के मध्य में पेश करेगी।