Top 5 Electric Cars at 2020 Auto Expo : इस बार 2020 ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस साफ देखने को मिल रहा है। जिनमें घरेलू कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ किआ और एमजी ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है। आइए आपको बताते हैं कौन-सी हैं वो 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो इस मोटर शो का मुख्य आकर्षण केंद्र हैं।
Altroz EV को सबसे पहले 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था।Tata Altroz EV: टाटा मोटर्स ने हाल ही अपनी प्रीमियम हेचबैक कार अल्ट्रोज को लॉन्च किया है, जिसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। Altroz EV को सबसे पहले 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया गय था। वहीं भारत में लॉन्च होने के बाद यह कंपनी की Tigor EV और Nexon EV के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है कि Altroz EV सिंगल चार्ज में 250km तक की रेंज देगी।
Renault City K-ZE: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो भारत में लंबे समय से पिछड़ रही है, बता दें, रेनो ने इस मोटर शो में अपनी Kwid बेस्ड इलेक्ट्रिक कार City K-ZE से पर्दा उठा दिया है। City K-ZE को सबसे पहले चीन में होने वाले 2019 संघाई मोटर शो में पेश किया गया था। वहीं Kwid की तरह ही इस इलेक्ट्रिक कार को भी CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि इसे चीन में बेचा भी जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस कार को 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
Mahindra eKUV100:देश की जानी मानी कार निर्माात कंपनी महिंद्रा ने इस मोटर शो में अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत महज 8.25 लाख रुपये रखी गई है। जो भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी कम है। इलेक्ट्रिक वर्जन में वर्तमान मॉडल के मुकाबले ब्लू एलिमेंट्स के साथ नई ग्रिल दी गई हैं। Mahindra eKUV100 की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में करीब 120 km तक चलने में सक्षम है।
MG Marvel X:ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स Roewe ब्रैंड के तहत चीन में अपनी फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी Marvel X को सेल करती है। जिसे कंपनी ने इस मोटर शो में पेश किया है। Marvel X कंपनी के Vision E कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे 2017 में संघाई मोटर शो में पेश किया गया था। MG Marvel X में 52.5 kWh के बैटरी पैक का इस्मेताल किया गया है। वहीं चीन में बिकने वाले स्पेक की ड्राइविंग रेंज करीब 400 km बताई जा रही है।
Kia Soul EV:दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने इस मोटर शो में अपनी इलेक्ट्रिक कार Kia Soul से पर्दा उठाया है। Kia Soul वर्तमान में दक्षिण कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध है। जिसमें 64kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस कार की ड्राइविंग रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज में 450 km तक की ड्राइविंग प्रदान करती है।