Tata Blackbird SUV: भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी एसयूवी सेग्मेंट में अपनी एक और वाहन को उतारने की योजना पर काम कर रही है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz से पर्दा उठाया है। अब कंपनी एक ऐसी एसयूवी पर काम कर रही है जो कि भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
टाटा की इस नई एसयूवी को ग्लोबली Tata Blackbird के नाम से जाना जाएगा। इस एसयूवी को कंपनी अपने नेक्सन और हैरियर के बीच के गैप को भरने के लिए लांच करेगी। इस तरह से कंपनी का एसयूवी लाइनअप भी कम्पलीट हो जाएगा। जैसा कि Tata Nexon सब फोर मीटर सेग्मेंट की एसयूवी है और Tata Harrier 4.5 मीटर लंबी एसयूवी है। अब कंपनी इन दोनों साइजों के बीच में एक ऐसी एसयूवी को उतारना चाहती है जिसकी कीमत इन दोनों के बीच हो, टाटा नेक्सन की शुरूआती कीमत 6.36 लाख रुपये है और टाटा हैरियर की शुरूआती कीमत 12.69 लाख रुपये है।
शुरूआती दौर में टाटा अपनी इस नई एसयूवी को अपने ओमेगा प्लेटफॉर्म पर बनाना चाहती थी, जिस पर टाटा हैरियर को तैयार किया गया है। लेकिन अब कंपनी ने इसे अपना अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाने की योजना बनाई है और इसे ‘Blackbird’ कोड नेम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये एसयूवी 4.2 मीटर लंबी होगी जो कि हुंडई की क्रेटा के बराबर होगी।
हालांकि अभी इस एसयूवी के इंजन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि कार को 120 बीएचपी की पॉवर प्रदान करेगा। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है। ये एसयूवी न केवल हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी बल्कि मारुति सुजुकी की आने वाली एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देगी।