Upcoming Tata Cars in India: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलु बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में अपनी नई कार Altroz को पेश किया था। ये एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारने की तैयारियां हो रही है। ऐसी कुछ गाड़ियां हैं जिन पर टाटा मोटर्स तेजी से काम कर रही है और जल्द ही इन्हें बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। तो आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में —
1- Tata Altroz: टाटा अल्ट्रॉज को कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक के तौर पर पेश किया है। ये कंपनी की 45X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। Tata Altroz को कंपनी ने अपने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने हैरियर को भी तैयार किया है। कंपनी इस हैचबैक कार में प्रीमियम फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
इसमें कंपनी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रॉनिकली ऑपरेटेड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7 इंच का ट्च स्क्रिन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, डे टाइम रनिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इस कार को फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है। इस कार में कंपनी 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर रही है, जिसका इस्तेमाल कंपनी ने अपनी नेक्सन में किया है। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये तक हो सकती है।
2. Tata Hornbill: टाटा की ये आने वाली एसयूवी H2X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। इसे कंपनी ने सबसे पहले जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। ये एक माइक्रो एसयूवी है और इसका कोडनेम Hornbill है। ये एक सब 4 मीटर एसयूवी है जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। इस एसयूवी को टाटा की 2.0 डिजाइन फिलॉस्पी के साथ अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लांच किया जाएगा।
3. Tata Harrier: टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर के नए 7 सीटर वैरिएंट को बाजार में पेश करेगी। मौजूदा मॉडल में केवल 5 सीटों का ही विकल्प है। इस वैरिएंट को कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में Buzzard के तौर पर पेश किया था। इस वैरिएंट के आकार इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इसमें केवल दो और सीटों को शामिल किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 16 से 19 लाख रुपये के बीच में हो सकती है।