Tata Altroz Launch, Price & Features: भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में एक और दिग्गज की एंट्री होने जा रही है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors इस सेग्मेंट में अपनी नई कार Tata Altroz को लांच करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को आगामी 22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। लांच होने के बाद ये कार सीधे तौर पर सेग्मेंट की लीडर Maruti Baleno को टक्कर देगी।
Altroz एक प्रीमियम हैचबैक कार है, और हाल ही में कंपनी ने इस कार को प्रदर्शित किया था। इस कार की बुकिंग शुरु हो चुकी है आप महज 21,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा कर के इस कार को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को मॉड्यूलर ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसकी लंबाई 3,990 mm, चौड़ाई 1,755 mm और उंचाई 1,523 mm है। इसके अलावा इसमें 2,501 mm का व्हीलबेस दिया गया है।
नई Tata Altroz को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। ये दोनों इंजन BS6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 86BHP की पावर और 113NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 90BHP की पावर और 200NM का टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।
ये कार बाजार में 5 अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार को आप अपना मनपसंद डिजाइन भी दे सकते हैं, कंपनी ने इसके लिए कस्टमाइजेशन प्रोग्राम भी शुरू किया है। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस कार को कस्टमाइज कर अपने जरूरत के फीचर्स को कार में शामिल कर सकते हैं।
