Tata Altroz Interiro and Exterior Images: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द ही घरेलु बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लांच करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को अगले महीने पेश करेगी। अब तक इंटरनेट पर इस कार के एक्सटीरियर की तस्वीरें वायरल हो रही थीं, लेकिन ऐसा पहली बार जब इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई है। इसके साथ ही इस कार से जुड़ी कुछ खास जानकारियां भी हाथ लगी हैं। तो आइये जानते हैं कैसी होगी नई Tata Altroz —
कंपनी ने नई Tata Altroz के इंटीरियर को ग्रे और ब्लैक केबिन से सजाया है, इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर का भी एक्सेंट देखने को मिलेगा। इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ ही आगे और पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए सेंटर आर्म रेस्ट भी दिया गया है।
फ्रंट में दिए गए आर्म रेस्ट के नीचे स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल में डुअल कप होल्डर भी शामिल किया गया है जो कि आपको कप के साथ ही कुछ जरूरी सामान रखने के लिए भी स्पेस प्रदान करता है। इतना ही नहीं बतौर प्रीमियम हैचबैक कार इसमें 12 वोल्ट का चार्जिंग प्वाइंट और दरवाजों में बॉटल स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।
इसके सेंट्रल कंसोल में कंपनी ने ग्रीन लाइटिंग दी है और डैशबोर्ड के बीच में ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल टेकोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर को शामिल किया गया है। इस कार में कंपनी Google Assistant फीचर का भी इस्तेमाल कर सकती है, यानी कि इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया जा सकता है।

कंपनी इसे दो अलग अलग पट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतार सकती है। एक वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है। जो कि कार को 86 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि कार को 108 बीएचपी की पावर प्रदान करेगा। इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारतीय बाजार में ये कार Maruti Baleno और Hyundai Elite i20 को टक्कर देगी।