Tata Altroz : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में कल यानी 22 जनवरी को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को लांच करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अल्ट्रोज के साथ अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन के फेसलिफ्ट के साथ टियागो और टिगोर के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। बता दें, अल्ट्रोज देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार होगी। जिसे हाल ही में (ग्लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई ​है।

इंजन क्षमता:  Tata Altroz कंपनी के नए ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित पहला प्रोडक्ट है, जो दो BS6 कंम्प्लाइंट इंजन विकल्प के साथ आएगी। इस कार में 1.2-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा,जो 86hp की पवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा अल्ट्रोज में 1.5लीटर का डीजल यूनिट भी दिया जाएगा। जो 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों इंजनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

डायमेंशन और फीचर्स :  Tata Altroz की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm और उंचाई 1523mm होगी। वहीं इस प्रीमियम हैचबैक कार में 2501mm के व्हीलबेस के साथ 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। टाटा अल्ट्रोज के टॉप एंड वैरिएंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, LED DRLs, फ्रंट और रियर में फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर के साथ कैबिन में 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 2-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट का विकल्प भी दिया जाएगा।

कीमत: हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती ​है। वहीं यह कार लांच होने के बाद Maruti Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों को टक्कर देगी।