Tata Altroz Price and Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही अपने प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लांच करने जा रही है। इस कार को बाजार में उतारने से पहले कंपनी ने इसके वेबसाइट को लाइव किया है। कंपनी इसे अरबन व्हीकल के तौर पर पेश कर रही है, लांच होने के बाद ये कार सेग्मेंट की दिग्गज कार Maruti Baleno को कड़ी टक्कर देगी।

कंपनी ने पहली बार इस कार को बीते जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को इस महीने लांच कर सकती है। बता दें कि, कंपनी ने इस कार का नाम समुद्री चिड़िया अल्बाट्रॉस के नाम पर ‘Altroz’ रखा है। इस कार को कंपनी ने ALFA (एगाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस) तकनीक पर तैयार किया है।

Tata Altroz कंपनी की दूसरी कार होगी जिसे 2.0 डिजाइन लैंग्वेज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके पहले इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी Tata Harrier को बनाया गया था। कंपनी ने इस प्रीमियम की हैचबैक की जो तस्वीरें साझा की है उसके अनुसार इसमें डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसका रूफ भी डुअल टोन है।

बड़े ग्रिल, डुअल स्लीम हेडलैंप, पियानो ब्लैक ऑउट साइड रियर व्यू मिरर इस कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसके पिछले हिस्से के दरवाजों के हैंडल को सी पिलर पर लगाया है, जो कि आज तक ट्रेंड में है। इसके इंटीरियर में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है।

Tata Altroz में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि कार को 102 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा जाएगा। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें Tata Nexon में प्रयोग किए गए 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिट्यून कर के इसे पेश कर सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

लांच से पहले इस प्रीमियम हैचबैक कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी दे पाना मुश्किल है, ले​किन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 5.50 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में ये कार सेग्मेंट की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno और Hyundai Elite i20 को कड़ी टक्कर देगी।