Tata Altroz EV Electric Price & Features: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। वहीं कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी नई Tata Altroz EV इलेक्ट्रिक को अगले साल 2021 में आधिकारिक तौर पर लांच करेगी।
कुछ दिनों पहले से ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि, इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को इस साल पेश किया जाएगा। लेकिन अब ये बता साफ हो चुकी है कि Altroz EV इलेक्ट्रिक को अगले साल बाजार में लाया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने Tigor EV को भी लांच किया है और कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को भी पेश किया गया है।
हालांकि इसके लांच के तारीख के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसे अगले 12 से 18 महीनों में लांच किया जा सकता है। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 18 महीनों में 4 इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश किया जाए। इस क्रम में कंपनी तेजी से काम भी कर रही है।
Altroz EV में कंपनी ने 30kWh की क्षमता का Lithium-Ion बैटरी पैक प्रयोग किया है। इसके पॉवर ट्रेन को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसके अलावा इस कार में हाल ही में बाजार में आने वाले Altroz मॉडल के अनुसार ही फीचर्स भी दिए जाएंगे। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है।