टाटा मोटर्स अल्ट्रोज हैचबैक कार की लॉन्चिंग के दो साल बाद इसका ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में ऑटोमैटिक टाटा आल्ट्रोज का टीजर जारी किया। जिसमें ये हैचबैक कार काफी प्रीमियम फीचर्स से लैस दिखाई दे रही है। टाटा अल्ट्रोल ऑटोमैटिक कार का मुकाबला मारुति बलेनो, हुडई आई20, होंडा जैज जैसी दूसरी हैचबैक कारों से होगा। आइए जानते है नई टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार में आपको कैसे फीचर्स मिलेंगे।

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज कार को जनवरी 2020 में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन में लॉन्च किया था। टाटा ने जनवरी 2021 में अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल इंजन की लॉन्चिंग की थी। ऐसे में टाटा मोटर्स को इस प्रीमियम हैचबैक कार के वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कमी खल रही थी। जिसे टाटा मोटर्स जल्द ही ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करके पूरा करने जा रही है।

टाटा मोटर्स ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अल्ट्रोज में नेचुरल एसप्रिंट पेट्रोल इंजन या टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। वहीं इस हैचबैक कार में नेक्सॉन पेट्रोल एसयूवी का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स या फिर ड्यूल क्लिच ट्रांसमिशन मिल सकता है। वहीं टाटा अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट में कंपनी कोई दूसरा बदलाव नहीं करने वाली।

टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार फिलहाल तीन इंजन ऑप्शन में मिलती है। जिसमें पहला 1.2 लीटर का नेचुरल एसप्रिंट पेट्रोल इंजन है जो 86hp की पावर जनरेट करता है। दूसरा ऑप्शन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110hp की पावर जनरेट करता है। तीसरे ऑप्शन में इस हैचबैक कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 88hp की पावर जनरेट करता है। इन तीनों ही इंजन ऑप्शन के साथ अभी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

यह भी पढ़ें: मात्र 4 लाख के बजट में गारंटी, वारंटी और फाइनेंस प्लान के साथ मिल रही है Maruti Baleno, जानें क्या है ऑफर

टाटा अल्ट्रोज को सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिले है ये कार एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी में दूसरी हैचबैक कारों के मुकाबले काफी सुरक्षित है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 66 हजार रुपये है। ऐसे में टाटा अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत भी इन्हीं के आसपास हो सकती है।