Suzuki Discount Offer: एक तरफ देश का ऑटोमोबाइल बाजार भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी ओर वाहन निर्माता कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार डिस्काउंट ऑफर दे रही है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नया फेस्टिव सीजन ऑफर शुरु किया है। जिसके तहत आप सुजुकी की बाइक्स की खरीद पर Maruti Swift और सोने के सिक्के तक जीत सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर —

बता दें कि, ये ऑफर आगामी 30 सितंबर 2019 तक लागू होगा। कंपनी के इस ऑफर में आप सुजुकी के किसी भी दोपहिया वाहन को खरीदते हैं तो आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट और 5 ग्राम तक का सोने का सिक्का जीत सकते हैं। ये ऑफर सुजुकी के 250 सीसी तक के सभी दोपहिया वाहनों पर लागू किया गया है।

भारतीय बाजार में Suzuki के व्हीकल पोर्टफोलियो में GIXXER सीरीज की बाइक्स, ACCESS 125 जैसे स्कूटर शामिल हैं। इस स्कीम के तहत कंपनी एक्सेस 125 स्कूटर और सुजुकी इंट्रूडर बाइक भी दे रही है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला सोने का सिक्का 1, 3 और 5 ग्राम का हो सकता है।

Suzuki का ये ऑफर तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल को छोड़ कर पूरे देश में लागू हैं। इसके अलावा ये ऑफर केवल सामान्य ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध हैं, इनका लाभ इंस्टीट्यूशनल, ऑर्गेनाइजेशनल या कॉरपोरेट परचेज के लिए नहीं उठाया जा सकता है। इस ऑफर में सुजुकी के बिग बाइक्स को शामिल नहीं किया गया है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट और सोने के सिक्के के अलावा कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को Paytm के माध्यम से बुक करने पर पूरे 8500 रुपये तक का Paytm कैशबैक भी दे रही है। इसके अलावा इसमें 3,000 रुपये तक कार्पोरेट बोनस भी शामिल किया गया है। तो यदि आप भी सुजकी की बाइक्स और स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है।