Suzuki Motorcycle India ने लंबे समय बाद अपने पॉपुलर स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का नया अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया है और सुजुकी ने इस नए अपडेट मॉडल को Suzuki Burgman Street EX नाम दिया है।
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स (Suzuki Burgman Street EX) को लेकर कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में एक स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इस स्कूटर में पेट्रोल की खपत को कम करके उसकी माइलेज को बढ़ाएगी।
Suzuki Burgman Street EX Price की बात करें तो कंपनी ने इसे 1,20,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।
Suzuki Burgman Street EX Engine
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सुजुकी ने EASS टेक्नोलॉजी को जोड़ा है जो स्कूटर के रुकने पर इंजन को ऑटो कट ऑफ कर देती है और राइडर द्वारा रेस देने पर ये इंजन अपने आप स्टार्ट हो जाएगा।
Suzuki Burgman Street EX Features
बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स वेरिएंट में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस मैक्सी स्कूटर में सुजुकी राइड कनेक्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फोन कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग फंक्शन, लास्ट पार्किंग लोकेशन, ओवरस्पीड अलर्ट, स्मार्टफोन बैटरी लेवल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, साइलेंट स्टार्टर और ऑटोमैटिक स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स को दिया है।
Suzuki Burgman Street EX Braking and Suspension System
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है।
Suzuki Burgman Street EX Color Options
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स को खरीदने के लिए कंपनी ने तीन रंगों का विकल्प दिया है जिसमें पहला करल मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज, दूसरा कलर मैटेलिक मैट प्रिमियम सिल्वर और तीसरा कलर मैटेलिक मैट ब्लैक है।
Suzuki Burgman Street EX Rivals
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स का मुकाबला इस सेगमेंट के पॉपुलर स्कूटर Hero Maestro Edge 125, TVS NTorq 125 XT, Yamaha RayZR 125, Yamaha Fascino 125 और Aprilia SXR 125 के साथ होता है।