टू-व्हीलर सेक्टर में हाल ही में कई नए स्कूटर लॉन्च हुए हैं जिसको आकर्षक डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स वाला भी बनाया गया है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं सुजुकी एवेनिस स्कूटर के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसे दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 86,700 रुपये से लेकर 87,000 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां हम बताएंगे इस स्कूटर को बहुत आसान तरीके से घर लाने का पूरा प्लान।

टू-व्हीलर सेगमेंट की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर का राइड कनेक्ट एडिशन खरीदते हैं तो इसके लिए कंपनी से जुड़ा बैंक 78,030 रुपये का लोन देगा।

इस लोन अमाउंट पर आपको 8,670 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद हर महीने 3,100 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन की अवधि 36 महीने तय की गई है और लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

सुजुकी एवेनिस को डाउन पेमेंट पर खरीदने के प्लान की जानकारी लेने के बाद अब आप इस स्कूटर के फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल भी जान लीजिए।

इस स्कूटर में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 8.7 एचपी की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

सुजुकी एवेनिस के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फुल डिजिटल एलसीडी क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए हैं जिसके जरिए कॉल, एसएमएस अलर्ट और ओवरस्पीड अलर्ट की सुविधा मिलती है।

आवश्यक सूचना: इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

अगर आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर में नेगेटिव निकलती है तो बैंक डाउन पेमेंट, लोन की राशि और ब्याज दर में अपने हिसाब से परिवर्तन कर सकते हैं।