देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बात होती है तो होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस का नाम आता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं सुजुकी एक्सेस के बारे में।
सुजुकी का ये स्कूटर एक दमदार इंजन के साथ माइलेज और भरपूर स्टाइल भी देता है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको 72,600 रुपये से लेकर 81,800 रुपये चुकाने होंगे।
लेकिन, अगर आपके पास एकसाथ देने के लिए इतना पैसा नहीं है तो यहां जान सकते हैं इस एक्सेस को बहुत कम डाउन पेमेंट पर खरीदने की पूरी डिटेल।
लेकिन उससे पहले आप जान लीजिए इस स्कूटर की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी। ताकि आपको इसके लिए कहीं और न जाना पड़े।
सुजुकी एक्सेस अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। जिसको कंपनी ने सात वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस एक्सेस में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है।
यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
सुजुकी एक्सेस की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 64 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इसको कम डाउन पेमेंट और ईएमआई पर खरीदने का उपाय।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप सुजुकी एक्सेस का ड्रम सीबीएस वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए कंपनी से संबंधित बैंक आपको 75,952 रुपये का लोन देगा।
जिसके बाद आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। न्यूनतम डाउन पेमेंट की राशि 8,439 रुपये होगी। इसके बाद आपको हर महीने 2,739 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी और इस लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
आवश्यक सूचना: बैंक द्वारा दी जा रही लो राशि, डाउन पेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर इसमें किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इसमें बदलाव कर सकता है।