Suzuki Motorcycle India ने बेस्ट सेलिंग स्कूटर Suzuki Access 125 को अपडेट करते हुए इसे दो नए कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस स्कूटर में जिन दो नई कलर थीम को जोड़ा है उसमें पहला Solid Ice Green और Pearl Mirage White है। सुजुकी एक्सेस 125 में ये दो कलर स्कीम को ग्राहक इसके राइड कनेक्ट और स्पेशल एडिशन वेरिएंट में ही खरीद सकेंगे।

नई कलर थीम में कंपनी ने इसके फ्रंट एप्रन के सेंटर के अलावा साइड पैनल पर भी सॉलिड आइस ग्रीन कलर को दिया है। इसके दूसरे कलर वेरिएंट पर्ल मिराज व्हाइट में फ्रंट एप्रन के साइड पैनल और साइड बॉडी पर पर्ल मिराज व्हाइट कलर थीम को जोड़ा गया है।

सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज व्हाइट के आने के बाद ग्राहकों के पास इस सुजुकी एक्सेस 125 को खरीदने के लिए 8 कलर ऑप्शन मौजूद हैं जिसमें बाकि के कलर पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, ग्लॉसी ग्रे कलर, मेटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर कलर शामिल हैं।

Suzuki Access 125 Features

सुजुकी एक्सेस 125 में कंपनी ने सेमी डिजिटल इंफोर्मेशन पैनल, ईको असिस्ट इंडिकेटर, सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग, लास्ट पार्क लोकेशन, एलईडी हेड लैंप, पोजिशन लाइट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Suzuki Access 125 Engine

इस स्कूटर में कंपनी ने बीएस 6 मानक वाला 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Suzuki Access 125 Price

सुजुकी एक्सेस 125 के सात वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। जिसमें इसके ड्रम ब्रेक/स्टील व्हील वेरिएंट की कीमत 77,600 रुपये है। ड्रम ब्रेक और अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 79,300 रुपये। डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये है।

नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च किए गए दो स्पेशल एडिशन की कीमत 83,000 रुपये और इसके टॉप ऑफ़ द लाइन राइड कनेक्ट वेरिएंट की कीमत ड्रम ब्रेक में 85,200 रुपये और डिस्क ब्रेक में 87,200 रुपये है। ( यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली) हैं।