Electric Vehicle सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियां अपने चार्जिंग ग्रिड की स्थापना भी बड़े पैमाने पर कर रही हैं जिसमें ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), हीरो इलेक्ट्रिक Hero Electric और एथर एनर्जी के बाद (Ather Energy)ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी स्टेटिक (Statiq) का नाम जुड़ गया है।

Auto Expo 2023 में कंपनी ने हाई-टेक ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन की लंबी रेंज पेश करने के साथ ही वर्ष 2023 में पैन इंडिया 20,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य की घोषणा भी की है। वर्तमान में स्टेटिक (Statiq) का दिल्ली-एनसीआर में बड़ा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित किया जा चुका है और वर्ष 2023 में जिन शहरों में जिन चार्जिंग स्टेशल को लगाया जाना है उसमें मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, उदयपुर और बेंगलुरु, आगरा सहित कई अन्य शहरों को शामिल किया गया है।

स्टेटिक (Statiq) के इन चार्जिंग स्टेशन को एक मोबाइल एप के जरिए आसानी से लोकेट किया जा सकेगा। ऐप के जरिए यूजर्स अपने निकटतम चार्जिंग स्टेशन ढूढ़ने, चार्जिंग पॉइंट्स की रीयल-टाइम उपलब्धता के साथ कई और फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

स्टेटिक (Statiq) का दावा है कि भारत में उनके 7000 से ज्यादा पब्लिक सेमी-पब्लिक और कैप्टिव चार्जर एक्टिव हैं। स्टैटिक के अनुसार, 1000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां फास्ट-चार्जिंग की सुविधा मिलती है और ये सभी चार्जिंग स्टेशन प्रमुख मॉल, हाइवे, हवाई अड्डे, रेजिडेंशियल और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, होटलों और ऑफिस कॉम्प्लेक्स जैसे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।

पूरे भारत में 20 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लक्ष्य पर स्टेटिक के सीईओ और को-फाउंडर अक्षित बंसल ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है इसलिए पूरे भारत में चार्जिंग नेटवर्क होना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि, कंपनी ऐसे उत्पाद और तकनीक लांच करने में लगी हुई है, जो स्टेटिक को भारत का प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनायेगा।

अक्षित बंसल ने कहा कि, हमने पूरे भारत के 60 शहरों में 7000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। हम भविष्य में स्थायी मोबिलिटी पर शिफ्ट होने की सोच रहे भारतीय उपभोक्ताओं की मदद करने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

स्टेटिक (Statiq) के अनुसार, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पहल सरकार की आरईआईएल (REIL), आईओसीएल (IOCL), जीएमआर (GMR) सहित कई अन्य योजनाओं के अनुसार काम कर रही है। भारत सरकार की तरह कंपनी का भी उद्देश्य है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट्स आसानी से उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा नए टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाए।

आपको बताते चलें की ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), हीरो इलेक्ट्रिक Hero Electric और एथर एनर्जी के बाद (Ather Energy)ने अपने चार्जिंग ग्रिड को देश के कई शहरों में स्थापित किया हुआ है जिनकी संख्या 2023 में कई हजार होने का लक्ष्य भी रखा गया है।