Sonu Sood Collection: सिनेमा के रूपहले पर्दे पर खलनायक की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता सोनू सूद इस कोरोना संकट के दौरान लोगों के लिए नायक बन कर उभरे हैं। जहां एक तरफ लोग अपने घरों से निकलने तक में कतरा रहे हैं वहीं सोनू सूद दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। रील से लेकर रियल लाइफ तक, दोनों जगहों पर अपने व्यक्तित्व का लोहा मनवाने वाले सोनू को कार और बाइक्स का भी खासा शौक है। आज हम आपको अपने इस लेख में सोनू शूद के ही खास कार और बाइक कलेक्शन के बारे में बताएंगे, तो आइये एक नजर डालते हैं सोनू सूद के गैराज पर –
Audi Q7: सोनू सूद के गैराज में ऑडी की मशहूर एसयूवी क्यू7 मौजूद, हाल ही में दिनों में एक दुर्घटना के दौरान उनकी इस एसयूवी में आग लग गई थी। लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद ही सोनू ने दूसरी Q7 खरीदी थी। इस एसयूवी के साथ वो कई बार अपने फिल्मों के प्रमोशन इत्यादि के दौरान भी स्पॉट किए गए हैं। बहुत जल्द ही बाजार में कंपनी इस एसयूवी के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करने वाली है।
Mercedes-Benz ML-Class: सोनू सूद के गैराज में मर्सिडीज बेंज की मशहूर एसयूवी ML-Class भी शामिल है। हालांकि अभी यह एसयूवी डिस्कंटीन्यू नहीं हुई है, कंपनी ने बस इसका नाम बदलकर GLE कर दिया है। सोनू इस एसयूवी को डेली कम्यूट के तौर पर प्रयोग करते हैं और उन्हें इस एसयूवी के साथ मुंबई की सड़कों पर कई बार स्पॉट भी किया गया है।
Porsche Panamera: सोनू के गैराज में सबसे लग्जरी कारों में से एक है पोर्शे पैनमेरा, यह 5-सीटर स्पोर्ट सिडान कार भारतीय बाजार में 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 3996 सीसी और 4806 सीसी के ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 1.48 करोड़ रुपये से लेकर 2.57 करोड़ रुपये के बीच है। हालांकि सोनू इस लग्जरी कार का इस्तेमाल हमेशा नहीं करते हैं।
Bajaj Chetak: सोनू के गैराज में बजाज की मशहूर पुरानी स्कूटर चेतक भी शामिल है। हाल ही में उन्होनें इस स्कूटर को अपने घर में ड्राइव करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया था। दरअसल, यह उनके पिता का स्कूटर है जिसे वो खासा पसंद करते हैं। सबसे खास बात ये है कि यह स्कूटर आज भी अच्छे कंडीशन में है और समय समय पर सोनू इसे ड्राइव कर के इसकी कंडीशन को बेहतर बनाए रखते हैं।