Kia India बहुत जल्द भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी किआ सोनेट का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने किआ सोनेट एक्स लाइन ( Kia Sonet X Line) नाम दिया है। कंपनी इस नए वेरिएंट को इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में लाने वाली है।
किआ सोनेट एक्स लाइन के लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस एसयूवी का एक टीजर जारी किया है। इस पोस्टर में इस एसयूवी के फ्रंट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।
किआ मोटर्स द्वारा जारी किए गए इस, टीजर में इस एसयूवी के फ्रंट में नए डिजाइन वाली क्रोम ग्रिल नजर आ रही है जो इस कार के प्रीमियम और स्पोर्टी डिजाइन को बढ़ाता नजर आ रहा है।
किआ मोटर्स ने इस Sonet X Line को 2020 के ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया था जिसके बाद अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इसका ये पोस्टर जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसमें नए डिजाइन वाला क्रोम ग्रिल देने के अलावा इसके बोनस, बंपर के डिजाइन में बड़ा बदलाव करने वाली है।
इस एसयूवी के डिजाइन और एक्सटीरियर में कंपनी इस एसयूवी को फुल अपडेट कर रही है जिसमें नए डिजाइन के फॉग लैंप,साइड बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट जैसे अपडेट दिए गए हैं।
Sonet X Line Engine and Transmission
किआ मोटर्स ने इस सोनेट एक्स लाइट के इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी।
किआ सोनेट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल के तीन इंजन विकल्प के साथ भारत में उतारा है। इसमें पहला इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल, तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है।
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड एमटी ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड एमटी और एटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Sonet X Line Features
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस किआ सोनेट एक्स लाइन को इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें कंपनी कई प्रीमियम फीचर्स को देने वाली है। नए दिए जाने वाले फीचर्स में डार्क थीम वाला केबिन, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीएस, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Sonet X Line Price
किआ मोटर्स ने इस एक्स लाइन वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, किआ सोनेट एक्स लाइन वेरिएंट को को 14.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।