Skoda’s First Electric SUV: भारत में लगातार कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही है, जिसमें अब स्कोडा ऑटो ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर खुलासा कर दिया है, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को Enyaq नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार, Enyaq नाम आयरिश भाषा से लिया गया है, और इस नाम Enyaq के जरिए स्कोडा ब्रांड के 125 साल के इतिहास का नया अध्याय खोला गया है। बता दें, यह स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। हालांकि स्कोडा के पास पहले से ही एक इलेक्ट्रिक कार Citigo iV मौजूद है।

Enyaq पिछले साल सामने आई स्कोडा की Vision iV कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा और यह भारत में ब्रिकी के लिए 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। बता दें, स्कोडा ने 2022 के अंत तक कम से कम अपने 10 इलेक्ट्रिक मॉडल्स को लॉन्च करने की घोषणा की है। स्कोडा की नई कार के नाम के अंत में Q लेटर को रखा गया है, जो कंपनी की बाकी गाड़ियों Kamiq, Kodiaq और Karoq की तरह ट्रेडिशन को फॉलो करता है। हालांकि इसके नाम के शुरुआत में E लेटर इलेक्ट्रिक मांबिलिटी की तरफ इशारा करता है।

फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स और रेंज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह बात जरूर साफ हो गई है, कि कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की यात्रा एक एसयूवी से शुरू करेगी। वहीं हाल ही में समाप्त हुए 2020 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी पेश किया है। जिसका कोडनेम Skoda Vision IN रखा गया है।

यह कार भारत में लॉन्च होने पर Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Hector जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। हाल ही में ​कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है, जो स्कोडा के नए वैश्विक मॉडल्स में भी मिलती है। इसके साथ ही इस SUV में क्रिस्टल एलिमेंट्स के साथ स्प्लिट LED हैडलैंप्स मिलेंगे, जिससे यह कार ज्यादा अपमार्केट नजर आएगी।