Skoda Rapid Vs Maruti Ciaz: भारत में जहां एक बड़ा वर्ग हैचबैक गाड़ियों को पसंद करता है, वहीं सेडान सेगमेंट के दीवाने भी भारत में कम नहीं है। सेडान गाड़ियां अपने लुक्स के कारण ग्राहकों को आकर्षित करती है। फिलहाल मार्केट में एक से बढ़कर एक सेडान कार मौजूद हैं, जो लुक्स, फीचर्स और कीमत तीनों में अव्वल हैं। लेकिन हम आज आपको ऐसी दो गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार हैं। हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा रैपिड और मारुति की प्रसिद्व सेडान सियाज के बारे में। आइए विस्तार से बताते हैं इनकी पूरी डिटेल:
इंजन विकल्प: 2020 Skoda Rapid में 1.0 लीटर टीएसआई(TSI) इंजन दिया गया है,जो 110hp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया है। वहीं BS6 Ciaz में Suzuki की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103hp की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए सियाज में 5स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड AMT का विकल्प मिलता है।
डायमेंशन: साइज के मामले में मारुति सियाज रैपिड से कुछ बड़ी है जहां Rapid की लंबाई 4413mm, चौडाई 1699mm और उंचाई 1466mm है, वहीं सियाज की लंबाई 4490mm, चौड़ाई 1696mm और उंचाई 1495mm है। व्हीलबेस की बात करें तो रैपिड का व्हीलबस 2552mm का है, वहीं सियाज में 2650mm का व्हीलबेस दिया गया है।
फीचर्स : इसके अलावा दोनों गाड़ियों में रियर एसी वेंट,क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि रेन-सेंसिंग वाइपर का विकल्प सिर्फ रैपिड में दिया गया है। इसके अलावा मारुति सियाज को 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम तो वहीं स्कोडा रैपिड को 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है।
कीमत: 2020 Skoda Rapid की कीमत 7.4 लाख रुपये से 11.7 लाख रुपये के बीच तय की गई है, वहीं Maruti Ciaz की शुरुआती कीमत 8.3 लाख रुपये है। जो 11 लाख तक जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों गाड़ियों की कीमत में 90,000 रुपये का अंतर है।